भीलवाड़ा तितली महोत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा तितली महोत्सव का आयोजन
X

भीलवाड़ा ।  जिला वन विभाग के तत्वावधान में, प्राणीशास्त्र विभाग - मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा की सहभागिता एवं आरसीएम उद्योग समूह के प्रायोजन में जलधारा विकास संस्थान द्वारा जिले का प्रथम तितली महोत्सव स्मृतिवन में आयोजित हुआ।

जलधारा विकास संस्थान सचिव बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश के ख्यातनाम तितली विशेषज्ञ बांसवाड़ा के मुकेश पंवार विशेष रूप से आये। उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजित तितली संरक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि तितलियां स्वस्थ पर्यावरण का प्रतीक होती हैं। मोथ और तितली में भेद बताते हुए उन्होंने तितली के जीवनचक्र को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि तितलियां का जीवन अंडे से प्रारम्भ होकर प्रजनन तक जिन वृक्षों एवं शाक पर सम्पूर्ण जीवन विशेष आश्रित होता हैं ऐसे स्थानीय प्रजाति के पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। ऐसे पेड़ों की बहुतायत ही तितलियों की संख्या में वृद्धि कर स्वस्थ पारिस्थितिकी का निर्माण करती हैं। प्रकृति में विद्यमान प्रत्येक जीव एक दूसरे जीवों के लिए समान रूप से आवश्यक हैं। 

कार्यशाला के पश्चात स्मृतिवन में पैदल घूम कर पर्यावरण प्रेमी आगन्तुकों एवं छात्र छात्राओं को तितली दर्शन कार्यक्रम के तहत तितलियों के नाम, विशेषताओं एवं उनके नेक्टर पेड़ों का संदर्भ समझाया। डॉ अनिल त्रिपाठी ने बताया कि तितली दर्शन के दौरान 16 प्रजातियों की तितलियां स्मृतिवन में देखी गई जिनमें कॉमन ग्रास यलो, प्लेन टाइगर, कॉमन एमिग्रेंट, मोटल्ड इमिग्रेंट, कॉमन लाइम, कॉमन रोज, कॉमन मॉरमॉन, डार्क ग्रास ब्लू, कॉमन सिल्वर लाइम, कॉमन जे, टेल्ड जे, डेनाइड एगफ्लाई, कॉमन लेपर्ड शामिल हैं। 

जलधारा विकास संस्थान अध्यक्ष महेश नवहाल ने इस आयोजन को विशिष्ट बताते हुए कहा कि तितलियां प्रकृति में रंग भरती हैं। पेड़ वनस्पति और तितलियों का गहरा नाता है जो हमारे लिए भी समान रूप से आवश्यक हैं।

महोत्सव के दौरान बटरफ्लाई पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं की घोषणा कर प्रशस्ति दी गई। प्रथम स्थान पर अनुश्रुति जैन, द्वितीय मनस्वी पचासिया, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से कोमल रानी एवं कृतिका सोमानी रहे।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हंसरामजी उदासीन, उद्योगपति तिलोक चन्द्र छाबड़ा, वन विभाग के एसीएफ नाहर सिंह, रेंजर भँवरलाल बारेठ, रिटायर्ड प्रिसिपल डॉ रोशनलाल  पितलिया, डॉ. कृष्णा चित्तौड़ा, प्राणीशास्त्र विभाग - एम एल वी राजकीय महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष आर के सांसी सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा । इसके अतिरिक्त कलाविद् कैलाश पालिया, सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, भूपेन्द्रसिंह राणावत, प्रियंका सोमाणी, रेखा कोठारी, वन विभाग की टीम, एवं विशेष रूप से आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, लॉर्ड्स कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी मय स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story