भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2 मार्च से*

*
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 2 मार्च से किया जाएगा। जिसके प्रभारी अरविन्द रायका, राजपाल सिंह पंवार, वैभव गोधा, प्रवीण दुग्गड, अंकित पगारिया है टूर्नामेंट के मैच सुबह 8 बजे से सुखाड़िया स्टेडियम में खेले जाएंगे। मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह पंवार ने बताया कि एसोसिएशन का ये चौथा टूर्नामेंट है इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमे हिस्सा लेंगी। जिसमें 2 मार्च को पहला मैच कोठारी किंग्स वर्सेज सरकार सुपर किंग्स के बीच होगा। वही दूसरा मैच नाहर चैलेंजर्स वर्सेज मेडिकल वारियर्स पुर के मध्य खेला जाएंगा। तीसरा मैच शंकर सनराइज वर्सेज बी.एम.ए.चैलेंजर्स के बीच होगा। चौथा मैच क्रेटा इलेवन वर्सेज तीनों मैचो में जो टीमे हारेगी उन तीनों की स्लिप्स द्वारा लॉटरी निकाली जाएगी जिसका मैच क्रेटा इलेवन से होगा। सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले 3 मार्च को होगे।