भीलवाड़ा - HBS गैंग का उत्पात, युवक पर किये चार राउंड फायर,कान के पास से निकली गोली,बचा बाल-बाल,पुलिस को देख फायर कर भागे हमलावर
भीलवाड़ा पीके गढ़वाल।
भीलवाड़ा में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बेखौफ अपराधी अब सरेआम गोलियां चलाने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना भीलवाड़ा बाइपास से सामने आई हैं, जहां फूंटिया चौराहे पर एक युवक को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो, बोलेरो व क्रेटा कार से आये 35 से 40 लोगों ने चार फायर किये। एक गोली युवक के कान के पास से गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं खुद को एसबीएस गैंग से जुड़ा बताते हुये हमलावरों ने वहां तलवारें, बंदूक और पिस्टलेें लहराकर दहशत फैलाई। इस बीच, पुलिस को आता देखकर बदमाश फायरिंग करते हुये भाग निकले। इस वारदात से चौराहे पर दहशत फैल गई। पुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडि़त युवक पांसल का रहने वाला घनश्याम 21 पुत्र भंवरलाल जाट है। उसने रिपोर्ट दी कि शाम चार से पांच बजे के बीच वह फूंटिया चौराहा पर डंपर पर कार्य कर रहा था। इस दौरान गोपाल लाल गुर्जर,, कन्हैयालाल गुर्जर, सत्त्ू बजाड़, कालुलाल गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर, नारु बंजारा, सुरेश गुर्जर व 35-40 अन्य लोग बिना नंबर प्लेट की 6 स्कॉर्पियो , एक बोलेरो व एक क्रेटा में सवार होकर आये। इनके हाथो में तलवार, बन्दुकंे पिस्टलें थी, जिन्हें लहराते हुये फुंटिया पर आये और आते ही घनश्याम को जान से मारने की नियत से चार फायर किये । एक फायर की आवाज सुनते ही वह नीचे बैठ गया। दूसरा फायर उसके कान के पास से गुजर गया। इसके बाद वह दौड़कर डंपर के पीछे छिपा और जान बचाई। इसके बाद आरोपितों ने दो और फायर किये। इसके बाद ये आरोपित घनश्याम के पास पहुंचे, जहां उसे राहुल के बारे में पूछा और उसे जान से खत्म कर देने की बात कही। इन लोगों ने खुद को एचबीएस गैंग से जुड़ा बताया। घनश्याम ने राहुल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की तो उसे लात-घूंसों से पीटा। गोपाल गुर्जर ने कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकी दी कि राहुल कहां है, आज उसे जान से खत्म कर देंगे। घनश्याम को भी धमकी दी। चौराहे पर बैठे लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया । पुलिस को आता देखकर ये लोग घनश्याम को वहां छोड़कर भाग गये। जाते समय धमकी दी कि राहुल व उसके परिवार को एचबीएस गैंग जान से खत्म करके ही दम लेगी। जाते समय दहशत फैलाने के लिए भी इन लोगों ने फायरिंग की। इतना ही नहीं आरोपितों ने आगे जाकर समोड़ी चौराहे पर भी फायरिंग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।