भीलवाड़ा-जोधपुर वाया रायपुर, रोडवेज बस आज से पुनः चलेगी

भीलवाड़ा-जोधपुर वाया रायपुर, रोडवेज बस आज से पुनः चलेगी
X

रायपुर हलचल(मुकेश शर्मा) भीलवाड़ा डिपो की भीलवाड़ा -जोधपुर वाया रायपुर  चलने वाली रोड़वेज बस आज से पुनः नियमित रूप से चलेगी। पिछले कुछ समय से बस सेवा बंद हो जाने के कारण  यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

भीलवाड़ा आगार प्रबंधक ने बताया कि रामदेवरा मेले के कारण बस को  जोधपुर डिपो द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था। अब आज से ही भीलवाड़ा- जोधपुर वाया रायपुर बस सेवा नियमित शुरू हो जाएगी ।

भीलवाड़ा  डिपो की यह बस  भीलवाड़ा से प्रातः 10.45  प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचती है,तथा दूसरी बस जोधपुर से प्रातः 6 बजे रवाना होकर रायपुर 11.45 पहुंचती है।

रायपुर से गंगापुर चलने वाली निजी बसों द्वारा  रायपुर से गंगापुर मात्र 27 किलोमीटर  के लिए डेढ़ घंटे का समय लगाने ओर 50 रूपये किराया वसूलने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस रोड़वेज परिवहन सेवा के शुरू होने के कारण ग्रामीणों को काफी राहत महसूस हुई है।

Next Story