मेघगर्जन, तेज हवाओं और आंधी के साथ भीलवाड़ा मंगरोप, बिजौलिया, जहाजपुर व कोटड़ी में बूंदाबांदी,रायपुर में टीन टप्पर उड़े,मंगरोप में पेड़ गिरा बिजली गिरी 1 की मौत

मेघगर्जन, तेज हवाओं और आंधी के साथ भीलवाड़ा मंगरोप, बिजौलिया, जहाजपुर व कोटड़ी में बूंदाबांदी,रायपुर में टीन टप्पर उड़े,मंगरोप में पेड़ गिरा बिजली गिरी 1 की मौत

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में आज सुबह से मौसम बदला हुआ है और आसमान पर बादल छाये रहे। तीसरे पहर बाद  मेघगर्जन, तेज हवाओं और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई ।सुबह से बादलों की आवाजाही रही। धूप तो कभी छांव के कारण बूंदाबांदी के कई बार आसार बने। रायपुर में टीन टप्पर उड गए जबकि मंगरोप में  पेड़ गिर गया। अगले दो दिनों में भीलवाड़ा में बारिश की संभावना जताई गई है।राजसमंद के आमेट में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

  बुधवार सुबह से ग्रामीण इलाकों में मौसम बदल रहा था। शाम होते यह बारिश में बदल गया। शाम को मंगरोप, बिजौलिया, जहाजपुर व कोटड़ी के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। शहर में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जिले में मौसम इसी तरह से बदलता रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।

रायपुर कस्बे के ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण में हटाई गई गुमटी केबिने जो कि पनघटिया तालाब की पाल पर रखी गई थी देर शाम जोरदार आंधी तूफान आने से पाल पर रखी गई तीन केबिन हवा में उड़ कर मुख्य मार्ग पर गिर गई जिससे कैबिने टूट गई । इसके साथ ही मुख्य मार्ग भी बंद हो गया

मंगरोप दिनभर तेज धुप के बाद शाम होते ही मौसम ने यू करवट बदली की हल्की बारिश के साथ तेज आंधी चली जिससे कई घरों के छप्पर तक उड़ गए इस दौरान माता का मण्ड के पास सड़क मार्ग पर एक विशालकाय बबुल का पेड़ टूटकर रास्ते में गिर गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हों गया है।

Read MoreRead Less
Next Story