भीलवाड़ा- राजसमंद का युवक गिरफ्तार, चार जिलों से चोरी 14 बाइक बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की सुभाषनगर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में राजसमंद जिले के युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक की निशानदेही से भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर से चोरी की 14 बाइक बरामद की है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भीलवाड़ा में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश के आदेश दिये। एएसपी के निर्देशन, डीएसी के सुपुरविजन में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने गेगा का खेड़ा के सौरभ तिवाड़ी की 13 फरवरी को दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुये राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना सर्किल के घाटी आंजना निवासी प्रभुलाल 24 पुत्र स्व. सुवालाल गुर्जर को डिटेन कर पूछताछ की तो उक्त वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवादी सौरभ अपनी बाइक डी मार्ट की पार्किंग में खड़ी कर अंदर सामान लेने गया तब उसकी बाइक चोरी हो गई थी।
थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि आरोपित की निशनदेही पर डीमार्ट से चोरी गई उक्त बाइक के साथ ही थाना सर्किल से चोरी अन्य तीन बाइक के साथ ही कुल 14 बाइक बरामद की। इनमें राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ व उदयपुर से चोरी गई बाइक शामिल हैं।