भीलवाड़ा- बकरियां चराने गई लापता हुई किशोरी का शव जंगल में धधकती कोयला भट्टी में मिला , जताई हत्या कर लाश जलाने की शंका

भीलवाड़ा प्रेेमकुमार गढ़वाल। घर से बकरियां चराने गई एक किशोरी लापता हो गई। बकरियां घर लौटने पर तलाश में जुटे परिजनों व ग्रामीणों को जंगल में चार में से एक कोयला भटट्ी धधकती मिलने और दुर्गंध आने के बाद जब राख खंगाली गई तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इसके आधार पर भट्टी में किशोरी की लाश जलाने की आशंका जताई गई। मामला, कोटड़ी थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीमें मौके पर पड़ताल कर रही है। फिल्हाल स्थिति साफ नहीं हो पाई कि भट्टी में किसी को जलाया गया या नहीं। कोयला बनाने वाले कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नौई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार, कोटड़ी थाना सर्किल में रहने वाली लड़की प्रतिदिन की भांति बुधवार सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गई। यह लड़की रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है। कल दोपहर बकरियां घर आ गई, जबकि किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। वे, लापता किशोरी की रिश्तेदारी में तलाश करने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वे तलाश करते हुये नृसिंगपुरा के जंगल की ओर गये, जहां चार से पांच कोयला भट्टियों में से एक भट्टी धधकती मिली। यहां कालबेलिया जाति के लोग अक्सर कोयला बनाते हैं। इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी चलने और उसमें से दुर्गंध आने पर शंका हुई। इस पर जलती भट्टी की राख को लकड़ी से खंगाला तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। यह कड़ा लापता किशोरी का होने और लाश का जला देने की शंका हुई। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गये। रात डेढ़ बजे करीब कोटड़ी पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करवाते हुये उच्चाधिकारियों को हालात बताये गये। इस पर एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नौई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलवा लिया। पुलिस ने कोयला बनाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस व जांच टीमें छानबीन कर रही है।