भीलवाड़ा हलचल अब नये कलेवर में, कई और सुविधायें, प्लेस्टोर से करें अपडेट

भीलवाड़ा हलचल अब नये कलेवर में, कई और सुविधायें, प्लेस्टोर से करें अपडेट
X

भीलवाड़ा हलचल। ख़बरों की दुनियां में अपनी एक नयी पहचान बनाने वाला आपका पसंदीदा न्यूज़ वेब पोर्टल भीलवाड़ा हलचल अब नए अंदाज़ में आ गया है। पाठकों को अब राष्ट्रीयस्तर के समाचार तो मिलेंगे ही साथ ही विज्ञापनदाताओं को भी अपने प्रतिष्ठान की ब्रांडिंग करने का सबसे सस्ता प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। हलचल के नये कलेवर के लिए आप प्ले स्टोर से भीलवाड़ा हलचल को अभी अपडेट कर सकते हैं।
पांच साल के भीलवाड़ा बाशिंदों का अथाह प्रेम और विश्वास के कारण ही आज भीलवाड़ा हलचल एप्प इस मकाम पर पहुंचा है। हलचल को पांच लाख से ज्यादा लोगों का स्नेह मिला है। ये ही नहीं, यूट्यूब पर भी अब एक लाख सब्सक्राइबर इससे जुडऩे की ओर अग्रसर है। वहीं फेसबुक पर 58 हजार फ्रेंड्स जुड़ चुके हैं। एप्प के साथ ही भीलवाड़ा हलचल वेब साइट पर भी लाखों लोग जुड़े हैं। भीलवाड़ा हलचल पहला ऐसा एप्प है जो गुगल प्ले के साथ-साथ एप्प स्टोर से भी जुड़ा है। इन पांच सालों में के सफर के बाद अब हलचल नये कलेवर में राष्ट्रीयस्तर का एप्प आपके लिए लेकर आया है। इसमें देश, विदेश, प्रदेश के साथ ही स्थानीय समाचार तो होंगे ही साथ ही समसामयिक विषयों से जुड़ी जानकारियां, खेल हो या फिर बाजार से जुड़े ताजा समाचार आप तक पहुंचेंगे।
भीलवाड़ा हलचल एप्प को अब तक संबल देने वाले विज्ञापन दाताओं को भी अब नई तरह की सुविधायें इस एप्प के जरिये मुहैया करवाई जायेगी। सबसे सस्ते और फायदेमंद विज्ञापन के साथ ही पाठकों से उनका सीधा जुड़ाव करने का प्रयास भी किया गया है। विज्ञापन के साथ पाठक विज्ञापनदाताओं की वेबसाइट पर उनकी जानकारी ले सकेंगे। सीधे मोबाइल से कांटेक्ट भी कर सकेंगे।

Next Story