भीलवाड़ा दूसरे दिन संपूर्ण बंद, शहर में समर्थकों को खदेड़ा, पांच हिरासत में

भीलवाड़ा संपत माली
आदर्श हत्याकांड में न्याय के साथ ही कोमल मेहता की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी शहर के साथ ही जिले के गांव और कस्बे बंद रहे। बता दें कि भीतरी इलाका 100 प्रतिशत जबकि बाहरी इलाका 80 प्रतिशत तक बंद रहा। बंद का आह्वान भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने किया है। उधर, सुबह करीब 9 बजे सभापति राकेश पाठक के नेतृत्व में सूचना केंद्र पर बंद कराने के लिए जमा हुए बंद समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ते हुए पांच लोगों को डिटेन किया है। उधर, बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। कई इलाकों में चेकपोस्ट लगाकर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बंद शांतिपूर्ण बताया गया है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि पिछले तीन माह से जिले में चल रही गहमा-गहमी के दौरान गुरुवार को भाजपा नेत्री कोमल मेहता को समुदाय विशेष के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने विवादित भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लियाञ इसके बाद से ही माहौल ज्यादा गरम हो गया और नौबत भीलवाड़ा बंद कराने की आ पहुंची। कल दोपहर बाद भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने भीलवाड़ा बंद करवा दिया था। इनकी मांग कोमल मेहता की रिहाई की थी। देर शाम विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी और भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने शुक्रवार को शहर सहित जिला बंद की घोषणा की थी।
इसी के तहत आज सुबह सूचना केंद्र पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के नेतृत्व में बंद समर्थक जमा हुए। करीब 100-150 की संख्या में इन लोगों के जमा होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बंद समर्थकों की धरपकड़ के आदेश पुलिस को दिए। इसके तहत सीओ सिटी हंसराज बैरवा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने सूचना केंद्र पर जमा इन लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया और 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। वहीं सुभाष नगर में आसावरा सर्विस सेंटर के पास मनीष पालीवाल के नेतृत्व में बंद कराने पहुंचे लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा। यूआईटी मार्केट के पास भाजपा नेत्री के नेतृत्व में पहुंचे बंद समर्थकों के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की।
बंद के चलते शहर का भीतरी भाग 100 प्रतिशत जबकि बाहरी इलाकों में 80 प्रतिशत भाग बंद रहा। यही स्थिति कमोबेश ग्रामीण इलाकों में भी रही। जिले के शाहपुरा, मांडलगढ़, जहाजपुर, बिजौलिया, बदनौर, आसींद, गुलाबपुरा, फूलियाकलां, गंगापुर, कोटड़ी, बनेड़ा, हमीरगढ़ व बीगोद सहित जिलेभर में बंद रहा।
उधर, विधायक वि_लशंकर अवस्थी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण बंद करवा रहे हैं। व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। लेकिन यह बात पुलिस प्रशासन को पच नहीं रही है और वे बाजार में अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि लोग अपनी दुकानें खोलें, किसी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा कहकर पुलिस प्रशासन आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जा रही है लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगें रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग सत्य और धर्म के साथ है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि बंद को चलने दो अगर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को भड़काकर अगर आंदोलन की दिशा बदलने का प्रयास किया तो सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि हमने सबसे आग्रह कर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है लेकिन पुलिस प्रशासन दादागिरी और गुंडागर्दी कर रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जवाब हमें भी देना आता है लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेना चाहते।
मेडिकल स्टोर बंद
भीलवाड़ा बंद के दौरान आज सुबह 3 घंटे के लिए आवश्यक सेवाओं में आने वाले मेडिकल स्टोर भी बंद रखे गए।
पुलिस की अपील रही बेअसर
बंद के दौरान पुलिस व्यापारियों से प्रतिष्ठान खोलने की अपील कर रही थी लेकिन पुलिस की यह अपील बेअसर रही और दुकानें नहीं खुलीं।
विधायक और जिलाध्यक्ष खुद निकल पड़े बंद कराने
बंद समर्थकों को खदेड़ने और हिरासत में लिए जाने के बाद विधायक अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, गणेश प्रजापत, कैलाश सोनी आदि कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल से पैदल बाजार बंद कराने निकले। इस दौरान उन्होंने गोल प्याऊ चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया और वापस धरना स्थल की ओर चल पड़े।
हलेड कस्बे के बाजार व फैक्ट्रियां बन्द
पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता व एक तरफा कार्यवाही के विरोध में हिन्दू संगठनो के आह्वान पर आज सुबह से ही हलेड कस्बे की सभी दुकानें व फैक्ट्रियां भी बंद हैड्ड। भाजपा नेता बालू लाल आचार्य के नेतृत्व में कैलाश सुवालका, विजय सिंह, उदय लाल, बंटी सोनी आदि कार्यकर्ताओं ने बंद की अपील की।
गंगापुर मोना शर्मा
कस्बे के सभी प्रतिष्ठान बंद, बाजारों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलें, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं कस्बे के मुख्य चौराहों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी जगदीश झंवर, शिव लाल जीनगर ने बताया कि गंगापुर कस्बे में भीलवाड़ा में हिंदू संगठनों के द्वारा जिले में बंद के आह्वान के बाद गंगापुर कस्बे में शुक्रवार सुबह से दुकानें नहीं खुली। व्यापारियों ने बंद के आह्वान पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। गंगापुर कस्बे में सुबह से दुकान नहीं खुलने के कारण बाजारों में सन्नाटा दिखाई दिया। वही गंगापुर कस्बा पूर्णतया बंद दिखाई दिया। बंद के दौरान गंगापुर पुलिस जाब्ता मुख्य चौराहों पर तैनात रहा।
बागोर में बंद बेअसर
बागोर बरदीचंद जीनगर
कस्बे में बंद को लेकर व्यापारियों में असमंजस रहा। कई ने दुकानें खोल ली जबकि कई ने नहीं खोली। इस दौरान पुलिस का जाबता कस्बे में तैनात रहा।
प्लाईवुड एण्ड टिम्बर समिति ने की अपराधियों पर कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। प्लाईवुड एंड टिंबर समिति ने भीलवाडा शहर व जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं में लिप्त अपराधियों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
समिति ने ज्ञापन में बताया है कि विगत 4 माह से सिलसिले वार योजना पूर्वक सम्प्रदाय विशेष के द्वारा अपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं। उन अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं होने से अनेक संगठन आए दिन भीलवाडा बन्द व भीलवाड़ा जिला बन्द का आह्वान करते है। इसके कारण सभी प्रकार के व्यापार प्रभावित होकर विपरित आर्थिक समस्याओं से झुझते हैं। अत: प्रशासन को निष्पश निर्भिकता पूर्वक बिना किसी दबाव में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध करावें।
बागौर में बंद बेअसर
बागोर बरदीचंद जीनगर भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के आह्वान पर बंद का बागौर में असर नजर नहीं आया। बंद पूरी तरह बेअसर रहा। पूर्व सूचना के अभाव में व्यापारी असमंजस की स्थिति में दुकानें खोल और बंद कर रहे हैं । भाजपा व हिंदु संगटनों के आह्वन पर आज जिला मुख्यालय के साथ जिला बंद है। लेकिन बागौर में बंद का कोई असर नहीं रहा। आज सुबह 30-40 कार्यकर्ता कस्बे के बाजार को बंद कराने के लिए निकले लेकिन पूर्व में सूचना नहीं दिये जाने के कारण बंद का असर नजर नहीं आया।
सवाईपुर कस्बे में बाजार पूर्णता बंद
सवाईपुर सांवर वैष्णव
भीलवाड़ा शहर के बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड में सीबीआई जांच व भाजपा नेता पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों व भाजपा के आह्वान पर आज सवाईपुर कस्बा बंद का असर देखने को मिला, सवाईपुर कस्बे के बाजार पूर्णता बंद रहे | गत दिनों आदर्श तापड़िया की हत्या के सभी हत्यारों की गिरफ्तारी व सीबीआई मांग के साथ ही कल गुरुवार को भाजपा नेता पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया | इसके विरोध में हिंदू संगठनों व भाजपा के आह्वान पर आज आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूर्णता बंद रहा | सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश मयं जाब्ता तैनात हैं |
रायपुर तहसील क्षेत्र के गांवों व कस्बे के व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे बता दें कि समस्त हिंदू संगठनों एवं भाजपा के आह्वान पर शुक्रवार को पूरी तहसील क्षेत्र बंद देखने को मिली सुबह 8 बजते ही रायपुर सरपंच इंजीनियर रामेश्वरलाल छीपा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के बाहर जमा हुए जहा बंद को देखते हुए रायपुर उपखंड अधिकारी थाना अधिकारी सहित मय जाब्ता सुरक्षा प्रबंध करने रायपुर कस्बे के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात कर दिए और सभी संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से उपखंड अधिकारी सुंदरलाल बंबोरा को धरना स्थल के सामने तहसील कार्यालय में आकर ज्ञापन दी गई
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) जिले बंद के आह्वान के बाद आज हमीरगढ़ बंद रहा , कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ! सर्व हिंदू समाज द्वारा आदर्श तापड़िया हत्याकांड में अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता इमरान रंगरेज द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले साथियों सहित गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज हमीरगढ़ एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया! राव नारायण सिंह ने बताया कि सर्व हिंदू समाज को समुदाय विशेष के द्वारा हिंदू आतंकी कहकर संबोधित किया जा रहा है, और आदर्श तापड़िया हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस प्रशासन द्वारा कूटरचित भावना से उन्हें बचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उस पर संज्ञान लेते हुए जल्दी से जल्दी अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया जाए! बहन कोमल मेहता के द्वारा सांगानेर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए जो बयान दिए गए उस पर पुलिस प्रशासन द्वारा उल्टा बहन कोमल मेहता पर मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया गया! हिंदूवादी संगठन द्वारा विरोध करने पर हिंदू जागरण मंच के सुभाष बाहेती पर प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर जबरदस्ती गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है,जिस को खारिज करते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को बरी किया जावे ! इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांड्या, पुरुषोत्तम स्वर्णकार, अनिल कुमार, गोपाल, मुकेश पालीवाल, मनोज कुमार छिपा, मुकेश टेलर, विनोद, लोकेश, राहुल, शुभम, हिमांशु, जगदीश सोनी, जगदीश सोनी राजकुमार आदि उपस्थित रहे !
बनेड़ा सीपी शर्मा
भाजपा व अन्य संगठनों के जिला बंद के आव्हान के चलते शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर के अपना समर्थन दिया शुक्रवार सुबह से कस्बे की सभी तरह की दुकानों के साथ ही ई मित्र कियोस्को के बंद रहने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न कार्यों से यहां पर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बंद के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा शांति पूर्ण बंद के दौरान पुराना बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जिसने भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, मंडल महामंत्री विनोद व्यास, जगदीश चंद्र खटीक , भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष मनीष देराश्री, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी बाबूलाल माली, विश्व हिंदू परिषद के दीपक वैष्णव, गिरीश देवपुरा, शिवदान सिंह बडारी ,कन्हैयालाल माली सहित अन्य जने उपस्थित थे बंद के दौरान कस्बे में जगह जगह पुलिस जाब्ता तैनात था
मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी
कस्बा पूरी तरह बंद रहा। सुबह से ही बाजार बंद होने से लोग चाय नाश्ते के लिए भी तरस गए। दोपहर को हिन्दू महासभा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व सरकार के मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने ज्ञापन देने के बाद सरकार और प्रशासन की कार्य शैली और पक्षपात पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया गया। साथ ही ज्ञापन में 16 मामले बताए गए जिनमें कई बार ज्ञापन देने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप पुलिस और प्रशासन पर लगाया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उदयलाल भडाना ने भी प्रशासन से देवनारायण मंदिर समाज को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर ने 6 माह में मंदिर का मसला सुलझाने का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस अवसर पर नीलकण्ठ महादेव मंदिर के महंत दीपक पुरी, घनश्याम माणमिया, श्याम गिरी, दिवाकर सोनी, मनोज पटवारी, राधे जांगिड़, राजकुमार सोनी, भैरूलाल खारोल, गोविन्द काबरा, बंटू बिड़ला, सुभाष सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
करेड़ा अशोक श्रोत्रिय
भीलवाड़ा बंद के आह्वान पर करेड़ा भी बंद रहा। इस दौरान मांडल अध्यक्ष सत्यनारायण लड्ढा, करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा, उप प्रधान सुख गुर्जर, भाजपा समर्पण निधि के अध्यक्ष संपत कोठारी, विनोद झंवर, चावंडिया सरपंच संपत कुमावत, चंद्रपाल सिंह व कौशल राज सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पुर कस्बा में पूर्ण रूप से नजर आया हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों दौरान कस्बेमुख्य मार्गो से रेली निकालकर व्यापारियों से बंद के समर्थन की अपील की बंद के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सजग रहा तथा बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रशासन से मांग की कि जल्दी से जल्दी दोषियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा
सफल रहा बिजौलियां बंद
बिजौलियां कपिल विजय हिंदू संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चौक में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर भीलवाड़ा प्रशासन व कांग्रेस सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल,पूर्व विधायक बद्री गुरुजी, संजय धाकड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मनोज गोधा भाजपा मंडल अध्यक्ष, बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरा जोगी, जिला मंत्री हर्शेन्द्रा कंवर के नेतृत्व में बंद का आयोजन किया गया।
इस दौरान निकाली गई रैली में पूर्व सरपंच रामेश्वर चित्तौड़ा, पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र सिंह एवं अभिषेक सर्वा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, भवानीशंकर शर्मा भायाजी, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश गुरुजी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ओम मेड़तिया, प्रह्लाद सोनी, मंडल उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी, भाजपा मंडल महामंत्री बि_ल तिवाड़ी एवं अनिल खटीक, किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी, एससी मोर्चाध्यक्ष कमलेश कोली, महिला मोर्चाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, ओबीसी मोर्चाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, मंडल प्रवक्ता जितेंद्र चौहान, मनोज सनाढ्य मांडलगढ़, मंडल कोषाध्यक्ष देवेंद्र लक्षकार, कार्यालय प्रभारी मोनू टेलर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष उजेश बंजारा, बूथ अध्यक्ष धर्मराज खटीक, मुकेश सांखला, कुलदीप शर्मा, मुकेश खटीक, किसान मोर्चा महामंत्री मुकेश धाकड़, योगेश धाकड़ आईटी संयोजक, महिला मोर्चा महामंत्री मोनिका सोनी, मृत्युंजय सिंह, भूपेन्द्र धाकड़, हरिशंकर धाकड़, दीपक शर्मा, अंजलि नायक सहित अनेक हिन्दू संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।