उड़ते प्लेन में हार्ट अटेक पर भीलवाड़ा की डाक्टर ने महिला की जान बचाई
जहाजपुर (दिनेश पत्रिया) । राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाज़पुर की एक डॉक्टर ने कोलकाता से पुणे हवाई उड़ान के दौरान बीच रास्ते में एक महिला के हार्ट अटैक आने पर उसे मेडिकल इमरजेंसी देकर उसकी जान बचाने का प्रशंसनीय काम किया इंडिगो की इस फ्लाइट ने कोलकाता से पुणे के लिए उड़ान भरी थी कि बीच रास्ते में हवाई जहाज में सवार एक महिला को हार्ट अटैक आ गया प्लेन में मौजूद डॉ निवेदिता पांडे ने मेडिकल इमरजेंसी देखकर उसकी जान बचाई और इंडिगो ने भी प्लेन को डाइवर्ट कर छत्तीसगढ़ के रायपुर हवाई अड्डे पर लैंड करवाया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया इससे महिला की जान बच गई।
भीलवाड़ा जिले के जहाज़पुर की रहने वाली पुणे के KEM हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ निवेदिता पांडे लंदन के प्रेस्टीजियस एग्जाम MRCPCH( रॉयल कॉलेज ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ लंदन) कोलकाता में देकर इंडिगो की फ्लाइट 6E476 से पुणे लौट रही थी कि रास्ते में प्लेन में सवार एक महिला के सिवीयर हार्ट अटैक आ गया डॉ निवेदिता पांडे ने मेडिकल इमरजेंसी देखते हुए उसे तुरंत हवाई यात्रा के दौरान उपचार दीया और इंडिगो ने भी फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवा कर अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाई।
डॉ निवेदिता पांडे के इस प्रशंसनीय कार्य पर इंडिगो फ्लाइट की टीम ने उन्हें एक प्रमाण पत्र वी कुड़नट हेव इट विदाउट यू भी प्रदान किया। पांडे जहाज़पुर के रहने वाले भीलवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी की पुत्रवधु है डॉक्टर पांडे के पति दीवीर आई आई टीन होकर देश की राजधानी में स्वयं की कम्पनी चला रहे है।