भीलवाड़ा की सीट अभी भी संशय में, राजस्थान कि 7 सीटों सहित  बीजेपी ने 111 प्रत्याशी घोषित किए

भीलवाड़ा की सीट अभी भी संशय में, राजस्थान कि 7 सीटों सहित  बीजेपी ने 111 प्रत्याशी घोषित किए
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है जिनमें राजस्थान की 7 सीटे भी शामिल है। लेकिन भीलवाड़ा सहित तीनसीटों पर अभी मंथन जारी है

नवीन जिंदल और कंगना रनौत शामिल हैं।  

नवीन जिंदल को मिला टिकट

कांग्रेस की सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा में शामिल होने के महज घंटेभर बाद ही कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल के नाम का एलान हो गया, जबकि लिस्ट में कंगना रनौत के नाम ने भी सभी को चौंका दिया। कंगना रनौत को भाजपा ने मंडी से प्रत्याशी बनाया है।

 किस राज्य से कितने उम्मीदवार

भाजपा के 22 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम
 

1- बीकानेर - अर्जुन राम मेघवाल
2- चुरू - देवेंद्र झाझड़िया
3- सीकर - सुमेधानंद सरस्वती
4- अलवर - भूपेंद्र यादव
5- भरतपुर - रामस्वरूप कोली
6- नागौर - ज्योति मिर्धा
7- पाली - पीपी चौधरी
8- जोधपुर - गजेंद्र सिंह शेखावत
9- बाड़मेर - कैलाश चौधरी
10- जालोर - लुंबाराम चौधरी
11- उदयपुर - मन्नालाल रावत
12- चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी
13- झालावाड़ बारां -दुष्यंत सिंह
14- कोटा - ओम बिरला
15- बांसवाड़ा - महेंद्रजीत सिंह मालवीय
16-गंगानगर से प्रियंका बालन
17-झुझुंनू से शुभकरण चौधरी
18-जयपुर ग्रमीण से राव राजेंद्र सिंह
19-जयपुर शहर से मंजू शर्मा
20-टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया
21-अजमेर से भागीरथ चौधरी
22-राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह

 

आंध्र प्रदेश के छह, बिहार के 17, गोवा-मिजोरम-सिक्किम के एक-एक, गुजरात के छह, हरियाणा के चार, हिमाचल-तेलंगाना के दो-दो, झारखंड के तीन, कर्नाटक-केरल के चार-चार, महाराष्ट्र के तीन, ओडिशा के 18, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 19 उम्मीदवारों का एलान किया।

 

Next Story