भीलवाड़ा ने जीता सालवी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

भीलवाड़ा ने जीता सालवी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
X


चित्तौड़गढ़। सालवी समाज द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में सोमवर को दाता निलावरी भीलवाड़ा एवं आयोजक सालवी क्लब ए के बीच खेला जिसमें दाता निलावरी भीलवाड़ा विजयी रही। फाइनल मेच सालवी क्रिकेट क्लब-ए बनाम दाता निलावरी भीलवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें दाता निलावरी भीलवाड़ा विजेता एवं सालवी क्रिकेट क्लब-ए उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा, सागर सोनी थे, अध्यक्षता भूपेन्द्र वर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मांगीलाल सालवी, लच्छीराम, रतनलाल, हंसराज, दिनेश, रतनलाल,  ा भगवानलाल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जगदीश, किशोर, कैलाश, प्रहलाद, प्रकाश, सोहन, प्रवीण, रवि सालवी ने किया। विजेता टीम को नगद 15 हजार 555 मय ट्रोफी एवं उपविजेता टीम को नगद 11 हजार 111 मय ट्राॅफी प्रदान की गई। 
 

Next Story