भीलवाड़ा के युवक का चेतक एक्सप्रेस के कोच से मोबाइल चोरी, दो संदिग्धों को पकड़ा, एक भाग निकला

भीलवाड़ा के युवक का चेतक एक्सप्रेस के कोच से मोबाइल चोरी, दो संदिग्धों को पकड़ा, एक भाग निकला
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। चेतक एक्सप्रेस में सफर के दौरान अजमेर स्टेशन निकलने के बाद भीलवाड़ा के एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। नसीराबाद में सह यात्री ने दो संदिग्धों को दबोच लिया, जिनमें से एक भाग निकला। पीडि़त ने जीआरपी अजमेर थाने में रिपोर्ट दी है। 
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, आजाद नगर निवासी प्रदीप सिंह 50 पुत्र नारायणसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह 13 सितंबर को वह चेतक एक्सप्रेस के जनरल कोच में दिल्ली सराय रोहिल्ला से सफर कर रहा था। रींगस में एक यात्री उसके पास बैठा। उसने खुद को उम्मेदनगर निवासी प्रभु गुर्जर बताया। इसके बाद प्रभु वहां  से दूसरी केबीन में जगह मिलने से वहां जाकर बैठ गया।  अजमेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद प्रदीप सो रहा था, तभी उसकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। जब वह उठा तो नसीराबाद में हल्ला हो रहा था। प्रदीप उठा तो प्रभु गुर्जर ने दो बदमाशों को पकड़ रखा था। नसीराबाद से ट्रेन रवाना हो चुकी थी। प्रदीप व प्रभु भीलवाड़ा स्टेशन पर उतरे और आरपीएफ थाने गये। इसके बाद जीआरपी चौकी में में पकड़े गये लड़के को लेकर गये। जहां से परिवादी को एक सिपाही के साथ यह कहकर रवाना कर दिया कि आपकी कार्रवाई अजमेर में होगी। प्रदीप ने रिपोर्ट में बताया कि पकड़े गये दो में से एक बदमाश बिजय नगर स्टेशन पर उनका हाथ छुड़ाकर भाग गया। जीआरपी अजमेर ने प्रदीप की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story