देश के 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों में भीलवाड़ा के समदानी राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत 

देश के 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों में भीलवाड़ा के समदानी राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत 
X

भीलवाडा । अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा " स्व. रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट आॅफ द ईयर अवार्ड - प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान 2024" देश के 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों में  भीलवाड़ा के पत्रकार  महावीर समदानी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत किया गया है !

उन्हें यह सम्मान एक सादे समारोह में स्थानीय गीता भवन सभागार में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता, डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन, सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में तथा  कैलाश तोतला एवं सुमन अनिल भन्डारी के विशिष्ठ आतिथ्य में भेंट किया गया! इस‌‌ अवसर पर उनकी धर्मपत्नी  उषा समदानी का भी अभिनंदन किया गया !

भीलवाडा के ख्यातनाम समाज सेवी  उदय लाल समदानी के सुपुत्र महावीर समदानी द्वारा पिछले 20 वर्षों से श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाडा की मासिक पत्रिका का लगातार सफल प्रकाशन किया जा रहा हैं ! वह पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहकर विभिन्न प्रमुख पत्रकार संगठनों जार, पत्रकार परिषद में भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज नगर व जिले के कई पदों पर कार्यरत हैं एवं विगत 6 वर्षों से प्रेस क्लब भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष है !

उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में  विभिन्न रोगों पर 15 पुस्तकें भी लिखी हैं ! इसके साथ ही वे राजनीति में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी है भीलवाड़ा के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों श्री चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट , गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं माहेश्वरी समाज के विभिन्न घटकों नगर ,जिला, प्रदेश ,युवा ,महिला संगठन के मीडिया प्रभारी है  !

Next Story