भीलवाड़ा को पानी पिलाने वाली टँकी ध्वस्त

भीलवाड़ा को पानी पिलाने वाली टँकी ध्वस्त
X

भीलवाड़ा( हलचल ) संस्कृत विद्यापीठ के निकट स्थित पानी की टंकी को आज नेस्‍तनाबूद कर दिया गया। बताया गया है कि एक समय शहर में पानी की सप्लाई संस्कृत विद्यापीठ के निकट स्थित पानी की टंकी से होती थी लेकिन यह टँकी  पुरानी हो जाने के साथ ही जर्जर होने के बाद इसे धीरे-धीरे ध्वस्त किया गया और आज इस पूरी तरह से इसे गिरा दिया गया है

Next Story