अजमेर में भीलवाड़ा के युवक की पीट-पीटकर हत्या

अजमेर में भीलवाड़ा के युवक की पीट-पीटकर हत्या
X

अजमेर। जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पत्नी ने ननंद के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए भिनाय थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, देर रात 2 बजे के करीब भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में अपने जीजा धनाराम की बॉडी लेकर पहुंचे भीलवाड़ा निवासी गोविंद(40) पर उसकी बहन गुलाबी के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने आक्रोशित होते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गोविंद की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिनाय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया। शनिवार सुबह हत्या की सूचना पर पुलिस सीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई। मौके पर एफएसल और एमओबी को भी बुलाया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। भिनाय थाना पुलिस के द्वारा मृतक युवक की बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक गोविंद की पत्नी गुलाबी ने थाने पर पति पर पीट-पीटकर हत्या करने की शिकायत दी है। महिला ने राधा किशन, रुकमा, तेजा और सोनिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story