भिश्ती समाज ने सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र

भीलवाड़ा ! भिश्ती सक्का बिरादरी विकास समिति रजि. भीलवाड़ा व राजस्थान भिश्ती समाज सुधार समिति द्वारा भीलवाड़ा भिश्ती समाज सदर फखरूद्दीन भिश्ती के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश सचिव कय्युम मोहम्म्द सक्का ने जानकारी देते हुये बताया कि ज्ञापन में - (1) माननीय उच्च न्यायालय जयपुर के आदेश अनुसार पदों से गणना कर स्टाफिंग पैटर्न अनुसार नगर पालिका (अधीनस्थ मंत्रालयिक) चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 1964 के तहत जन स्वास्थ्य एवं सफाई अनुभाग के अनुसार भिश्ती पदों की भर्ती करने के नियम को प्रभावी रूप से लागू कर भिश्ती पदों पर विज्ञप्ति निकाल कर 2023 विधानसभा चुनाव से पूर्व भिश्ती पदों पर भर्ती पूर्ण करवाएं एवं भर्ती में भिश्ती समाज के लोगों को ही प्राथमिकता दिए जाने के आदेश भी ज़ारी करने, (2) यह समाज अत्यधिक अति पिछड़ा वर्ग होने के कारण सरकार की ओर से सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति को सुधारने के लिए भिश्ती निजाम सक्का कल्याण बोर्ड या आयोग के गठन की मांग करता है जिसमे समाज के व्यक्ति को ही प्राथमिकता के साथ पर भी शीघ्रता से सरकार कार्रवाई कराने, (3) 2022- 23 मे सरकार द्वारा बजट घोषणा संख्या 16 में अन्य समाजों के साथ भिश्ती समाज के सामाजिक उत्थान तथा उन्हें सम्बल प्रदान करने के संबंध में भिश्ती समाज के बच्चों के जिस तरह छात्रवृत्ति, छात्रावास, एवं विद्यालय व महाविद्यालय जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, में 50 बच्चों के छात्रावास सहित एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी, इसी क्रम में राजस्थान के समस्त जिलों पर भिश्ती समाज के बच्चों के लिए शिक्षा के लिये महाविद्यालय सहित छात्रावास व प्रशिक्षण आवासीय अकेडमी खोले जाने के साथ राजस्थान राज्य के भिश्ती समाज के बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक अलग से छात्रवृत्ति सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा जिलेवार 2000 छात्र-छात्राओं के लिए किये जाने का प्रस्ताव करने, (4) भिश्ती समाज को हर जिले में मुफ्त या रियायती दरों पर समाज के उत्थान हेतु जमीन आवंटन किया जाने, (5) स्टेट ओ बी सी लिस्ट में भिश्ती जाती के उपनाम अब्बासी, सक्का को शामिल करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।
इस मौके पर सैक्रेटी मोहम्मद असलम भिश्ती, जिला उपाध्यक्ष लतीफ मोहम्मद भिश्ती, यूथ जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अब्बासी, यूथ नगर अध्यक्ष सद्दाम अब्बासी, वसीम अब्बासी, अब्दुल नईम अब्बासी, कासीफ अब्बासी, हमीद मो. अब्बासी, जिशान अब्बासी, अलफेज अब्बासी, ओसान अब्बासी, मोईन अब्बासी, शब्बीर अहमद, उम्रदराज, नईमुद्दीन अब्बासी, नईम अब्बासी, गड्डू अब्बासी आदि समाजजन उपस्थित थे।