अनगढ बावजी के पैनोरमा निर्माण के लिये किया भूमि पूजन

अनगढ बावजी के पैनोरमा निर्माण के लिये किया भूमि पूजन
X


चित्तौड़गढ़। जिल के भदेसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए शिलान्यास अमरा भगत पैनोरमा निर्माण कार्य का भूमि पूजन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य और सीईओ टीकमचंद बोहरा के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। गाडरी समाज के आराध्य देव लोकदेवता अमरा जी भगत के पेनोरमा का भूमि पूजन संपन्न कर पूजित शीला नीव रखी।  भदेसर तहसील के गांव दौलतपुरा में लोकदेवता अमरा भगत का पेनोरमा बनेगा। मुख्यमंत्री ने पेनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी जिसमें अमरा भगत द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा। जाड़वत गाडरी समाज के आराध्य देव भगत के पैनोरमा भूमि पूजन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गाडरी समाज की ओर से लंबे समय से पैनोरमा बनाने की मांग थी, जो आखिरकार अब पूरी होने जा रही है। इससे लोकदेवता अनगढ़ बावजी के जीवन मूल्यों और उनके सामाजिक योगदान को बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी। गाडरी समाज में अमराजी भगत के प्रति अगाध श्रद्धा है। पैनोरमा बनने से उनकी ख्याति देश-दुनिया में पहुंचेगी। इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को नई पहचान मिलेगी यहां पर मुख्य पेनोरमा भवन, सभागार, हॉल, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, शिलालेख, विभिन्न आर्ट वर्क सहित अनेक कार्य होंगे। कार्यक्रम में विक्रम जाट, वीपी नरधारी, महावीर सिंह, रतनलाल गाडरी, शंभुलाल सुथार, नारायणलाल गाडरी, मोहनलाल गाडरी, प्रकाश जाट, घनश्याम, कन्हैयालाल, छगनलाल, महेश, शंभुलाल, किशनलाल, धनराज, भेरूलाल, बालकिशन, भगवानलाल, नंदलाल, नकुल कुमार, दिनेश कुमार, राजू सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
 

Next Story