कालिका गौशाला का हुआ भूमि पूजन
X
By - piyush mundra |29 July 2023 7:22 PM IST
चित्तौड़गढ़। शहर के निकट स्थित नेतावल गढ़ पाछली में शनिवार को श्री कालिका गो शाला निर्माण के लिए भूमि का पूजन किया गया। जन सहयोग से बनाई जा रही श्री कालिका गो शाला 300 बीघा जमीन पर बनेगी जिसमें करीब 28 हजार वर्गफीट का टीन शेड बनाया जायेगा। इस अवसर पर गौशाला निर्माण कार्य के व्यवस्थापक नाहर सिंह, भरत कुमावत, कमलेश धाकड़, छोटू सेन, नरेश नाहर, करन धाकड़, विजय सिंह, भगवत सिंह, निर्भय सिंह, बलवंत सिंह, शांतिलाल धाकड़, देवराज, रतन भांबी, शंकर सिंह, गीतेश सिंह, रघुराज सिंह, रतन खटीक, भावेश शर्मा, संतोष सुथार, लोकेश सुथार, प्रकाश माली, भरत धाकड़, कौशलेंद्र शर्मा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Next Story