मेवाड़ डांडिया हेतु भरत बाग में हुआ भूमि पूजन
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले नवरात्रि डांडिया महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु चामटी खेड़ा चौराहा स्थित भरत बाग में संस्थान संरक्षक भरत डंग, अध्यक्ष प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत, परिधि भटनागर, अंकुर भटनागर ने पं सिद्धांत शर्मा द्वारा किए गये मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया। मनीष मालानी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेवाड़़ स्तरीय डांडिया महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाने हेतु भूमि पूजन के साथ ही मेवाड़ महोत्सव संस्थान की बैठक आयोजित हुई। इस वर्ष कार्यक्रम में कई विशेष आकर्षण जोड़े गये है, जिसमें बच्चो की फैंसी ड्रेस, बड़े बच्चो के लिए प्रिंस प्रिंसेस प्रतियोगिता, मेवाड़ डांडिया किंग, मेवाड़ डांडिया क्वीन, ग्रुप डांडिया कंपीटिशन, बेस्ट ऑफ सीरिज के साथ ही सास बहू, माँ बेटी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रहेगी। साथ ही डांडिया महोत्सव के अंतिम दिन माता जी की भव्य महाआरती, छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया जायेगा। संभाग स्तरीय आयोजन में उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, भीलवाड़ा से प्रतिभागी भाग लेंगे। अब तक छह हजार से अधिक प्रतिभागियो का ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है। आयोजन में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। माता जी की बीस फीट की प्रतिमा की स्थापना होने के साथ ही प्रतिदिन आरती एवं डांडिया प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी। बैठक में राजेन्द्र जैन, राजेश मालू, राजेंद्र सिपानी, भारती काबरा, शुभम शर्मा, रजत सिपानी, गर्वित काबरा, विनीता काबरा, रिया सिपानी, प्रिया शर्मा, रेखा सिपानी, मंगलम काबरा, शुभम काबरा, गायत्री मालू, सुमित अगनानी सहित अन्य ने सुझाव दिये।