अनगढ बावजी में 10 करोड़ के कार्यो का किया भूमि पूजन व शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। अनगढ़ बावजी में संत श्री अमराभगत के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा जिसमे संत श्री अमरा भगत के यहां 28 हजार वर्गफीट छायादार डोम, सिक्स लाइन हाईवे से संत श्री अमरा भक्त मंदिर होते हुए सांवलिया जी मंदिर तक फोर लाइन डामर सड़क, डिवाइडर लाइटिंग सहित लगभग 10 करोड़ के साथ ही विशाल स्टेडियम की जमीन की स्वीकृति की गई थी, इन सभी कार्यों की स्वीकृति होकर उदघोषणा मुख्यमंत्री की घोषणा के मात्र 29 दिन में हो गई। इन सभी कार्यों का शुक्रवार को भूमि पूजन व शिलान्यास मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह जाडावत, मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक गोयल, शंकर लाल बैरवा आदि द्वारा की गयी। भूमि पूजन के पश्चात अमरा भक्त के स्थान पर सभा आयोजित हुई। जाडावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाडरी समाज के लिए जिला मुख्यालय पर अति शीघ्र भूमि आवंटन की सौगात दी जाएगी। केबिनेट मंत्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अमरा भक्त अनगढ़ बावजी के यहां विकास की गंगा ना बहाकर पूरे राजस्थान में विकास की गंगा बहाई है। इसलिए अमरा भक्त का हमारे ऊपर आशीर्वाद बना रहे। पुनः कांग्रेस सरकार बनेगी व अमरा भगत के यहां किए गए कार्यों का उद्घाटन भी कांग्रेस द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर कालू गाडरी, घनश्याम महुडीया, मोहन गाडरी, कालूराम गरादाना, नारायण गाडरी, कन्हैया लाल, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, लाल पाटीदार, भेरू लाल सोनी, शोभा लाल गाडरी, हजारी लाल, कैलाश मावरा, कैलाश सहित अन्य समाज के नागरिक व ग्रामीण मौजूद थे।