अनगढ़ बाउजी, नर्बदिया में भूमि पूजन 6 को
चित्तौडगढ़ । अनगढ़ बावजी में स्वीकृत कार्यों से खुश होकर अमरा भक्त सेवा संस्थान, सर्व समाज व गाडरी समाज द्वारा राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत का स्वागत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब व केबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना का आभार प्रकट किया।
6 अक्टूबर को अनगढ़ बाउजी, नर्बदिया में सुबह 10 बजे होगा स्वीकृत सभी कार्यों का भूमि पूजन संत शिरोमणी अमरा भक्त जी की तपोभूमि अनगढ़ धाम पर सर्व समाज सनातन धर्म अमरभक्त जी के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री शोक गहलोत आये जिसमे उन्होंने अमराभक्त जी अनगढ़ बावजी स्थान पर सर्व समाज , सनातन धर्म , गाडरी समाज , अमरा भक्त सेवा संस्थान एव अमरा भक्त भक्तगण की मांग पर विशाल छायादार डोम , सिक्स लाइन अमरा भक्त मंदिर से सांवलिया जी तक सड़क चौड़ी करने , लाइटिंग व्यवस्था एव मेला ग्राउंड की मांग की थी उक्त कार्यों को राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जा जी ने तीव्रता दिखाते हुए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रखा जिसे अमराभक्त जी के स्थान पर विशाल छायादार डोम , सड़क चौड़ी लाईटिंग व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान की।
मेला ग्राउंड में कानूनी अड़चन होने से उक्त स्थान पर विशाल स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की। जिससे सर्व समाज भक्तगण विशेष रूप से गाडरी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई जिससे सभी भक्तजन गाडरी समाज अमराभक्त सेवा संस्थान द्वारा सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का स्वागत अभिनंदन किया। जिसमे गाडरी समाज से वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गाडरी , पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण गाडरी इडरा , कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष एव कपासन बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन लाल गाडरी, युवा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ कन्हैया लाल गाडरी, पूर्व सांवरिया मंदिर मंडल सदस्य शोभालाल गाडरी, शंभू लाल गाडरी श्री मेडिकल, नकुल गाडरी रठांजना, महेश गाडरी एन एस यू आई , नारायण खरडी बावड़ी, उदय लाल गाडरी काश्या, शंभू गाडरी सेमलिया, शंभू परलिया, भेरू गाडरी सुखवाड़ा , अमराभक्त सेवा संस्थान अध्यक्ष कालूराम गाडरी, सदस्य कैलाश गाडरी मावरा, हजारी लाल लोहारिया , प्रभु लाल कोशीथल, रतन सांवरिया, प्यार चंद गरादाना चुन्नी लाल गाडरी देवरी, अमर चंद अकोला, उदय लाल गिद्दा खेड़ा, चतुर्भज सोहन खेड़ा, रतन रामथली, दिनेश रगस पुरिया पूर्व ब्लॉक सचिव कांग्रेस, उदय लाल , नानूराम, देवी लाल बिलिया, देवी लाल बिलिया , राजू रदाई , मुकेश सावा, अमरचंद अकोला , अंकित देवरी, किशन फलासिया सहित सभी समाज बंधु व अमराभक्त भक्त उपस्थित ने उपस्थित होकर साफा बंधवाकर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया ।
शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत , केबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना व सांवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर की अध्यक्षता व उपस्थिति में सभी स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन होगा।