विवेकानंद यूथ हॉस्टल का किया भूमि पूजन

विवेकानंद यूथ हॉस्टल का किया भूमि पूजन
X


चित्तौड़गढ़। प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब जिला मुख्यालयों में आवास की सुविधा मिलेगी राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत प्रदेश के 28 जिलों में विवेकानंद यूथ हॉस्टल खोले गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चितौड़गढ़ हॉस्टल निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की मंजूरी के बाद निविदा पूर्ण होकर रविवार को भूमि पूजन किया गया है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि जिला मुख्यालय में हॉस्टल शुरू होने से जिले के सभी क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर आवास सुविधा मिल सकेगी। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि महेश पुरम में 20 हजार स्क्वायर फीट भूमि आवंटन की गई है। भूतल पर 424 वर्गमीटर में 2 डोरमेटरी 6 छात्र प्रति कमरा 12 छात्र डाइनिंग एरिया, किचन, टॉयलेट ब्लॉक निर्माण पहली मंजिल पर 424 वर्गमीटर में 5 डोरमेटरी 6 छात्र प्रति कमरा 30 छात्र 1 डोरमेटरी 2 छात्र प्रति कमरा 2 छात्र टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य होगा। कार्यक्रम में अनिल सोनी, रमेश नाथ योगी, रणजीत लोट, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान, महावीर सिंह, महेंद्र शर्मा, पार्षद सुमंत सुवालका, देवराज साहू, नरेश धाकड़, प्रांजल गर्ग, शंभुलाल प्रजापत, महेश गाडरी, सत्य नारायण ओझा, उदयलाल मीणा, सन्नी लोट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ युवा वर्ग मौजूद रहे।
 

Next Story