बोरड़ा में बालिकाओं को बांटी साइकिलें

बोरड़ा में बालिकाओं को बांटी साइकिलें
X

पारोली ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा मे सरपंच देबी लाल बैरवा की मौजूदगी में  बालिकाओं को साईकिले वितरित की गई।

प्रधानाचार्य  प्रीति मीणा ने  बताया कि बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।

समारोह में  सरपंच देबी लाल बैरवा ,वार्ड मेंबर जयपाल सिंह,कैलाशपुरी  सहित भंवर सिंह महाभारत सिंह,  मदन  मीणा कैलाश  गाडरी बालू सिंह, देवेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह , राजेंद्र  दरोगा , गोपाल लाल  आदि जने मौजूद थे।

Next Story