मंशा में बालिकाओं को बांटी साईकिलें

मंशा में बालिकाओं को बांटी साईकिलें
X

पारोली । मंशा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ। कोटडी प्रधान करण सिंह  बेलवा, नंदराय भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर  के हाथों बालिकाओं को साइकिल विद्युत की गई ।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश  तिवारी, धर्मचंद  जीनगर,ओम  मूंदड़ा भगवान जाट, ब्लॉक अध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, संजय  शर्मा  वार्ड पंच कैलाश पाराशर ,प्रहलाद जाट ,भैरू शर्मा आदि  मौजूद थे। साइकिल वितरण समारोह के दौरान प्रधानाचार्य ने पेयजल के लिए बोरिंग की तथा एक स्टोर कक्ष मांग की । 

इस पर प्रधान करण सिंह और मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाराशर ने दोनों कार्य प्रमुखता से कर जाने का आश्वासन दिया आश्वासन दिया।

Next Story