बड़ा हादसा, 3 सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रक्षाबंधन के त्योहार पर दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले में स्थित एक चैरी बनाने वाली फैक्ट्री में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। बता दें कि, ये दर्दनाक हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले जरेरुआ इलाके में स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में हुआ है। हादसा उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में मजदूर यहां के एक टैंक की सफाई कर रहे थे। इनमें जहरीली गैस की चपेट में आए पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों की हालत बिगड़ने की भी सूचना सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि,फैक्ट्री में दो मजदूर 9 फीट गहरे टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस रिसाव होने के कारण दोनों मजदूर टैंक में ही बेहोश हो गए, जिन्हें बचाने के लिए टैंक में तीन अन्य मजदूर भी उतर गए। लेकिन, जहरीली गैस की चपेट में आने से पांचों ने टैंक के भीतर ही दम तोड़ दिया।
जान गवाने वालों में तीन सगे भाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जिन पांच मजदूरों की मौत हुई है। उनमें से तीन सगे भाई बताए जा रहे हैं। फिलहाल, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशानिक अमला मौके पर पहुंच गया है। साथ ही, फैक्ट्री को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।