बड़ा हादसा: पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत
लखनऊ में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक माकन की छत गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई। हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिसकर्मियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान सतीश चंद्र (40) सरोजनी देवी (35) हर्षित (13) हर्षिता (10) अंश (5) के रूप में की है। ये कॉलोनी आलमबाग के आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी है। CM योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।