हरिद्वार में बड़ा हादसा: कटहरा बाजार में गिरा विशालकाय पेड़, 8-10 लोगों के दबे होने की आशंका

हरिद्वार में बड़ा हादसा: कटहरा बाजार में गिरा विशालकाय पेड़, 8-10 लोगों के दबे होने की आशंका
X

हरिद्वार ।आंधी से ज्वालापुर में कटहरा बाजार में एक विशालकाय पेड़ गिरने से आठ से 10 लोगों के नीचे दबे होने की सूचना है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पेड़ को काटकर नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि अंधड़ और बारिश के बीच पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। तेज आंधी से क्षेत्र में कई पेड़ धराशाई हो गए। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से पूरे शहर में अंधेरा छा गया। मौसम बिगड़ने के चलते जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बुधवार सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी क्षेत्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है।

Next Story