इंदौर में बड़ा हादसा, रामनवमी पर मंदिर में बावड़ी की छत ढही; अब तक 35 लोगों की मौत
इंदौर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए हैं, वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है।
लापरवाही ने 35 की जान ली
बचाव कार्य जारी है। बेलेश्वर मंदिर हादसे में 35 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब 34 शव निकाले जा चुके हैं। घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक और व्यक्ति के कुएं में होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम के अमले की मदद से बावड़ी से करीब 20 लोगों के शव निकाले बाहर निकाले। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महू से तीन अलग-अलग टीमों में आर्मी के करीब 70 जवान मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। गुरुवार देर रात करीब 13 शव और निकाले गए थे। इससे पहले 11 शव निकाले गए थे। घटनास्थल पर हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए 10 लोगों को बाहर खींच लिया था। सीएम ने पांच-पांच लाख की सहायता राशि की घोषणा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की है। वहीं, पीएम राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए
इंदौर में हुई घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिन में कहा कि 13 लोगों के मरने की दुखद खबर मिली है। 1 बच्ची भी लापता बताई जा रही है। उसकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दिए हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री ने भी की हादसे को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है। कल गृह मंत्री मिश्रा इंदौर पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए। मंदिर में बावड़ी के ऊपर स्लैब कैसे डल गया, किसकी इजाजत से डला। मामले में निष्पक्ष जांच होना चाहिए।