लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, कोतवाल समेत 4 सस्पेंड

लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, कोतवाल समेत 4 सस्पेंड
X

मिर्जापुर में गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपए लूट के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गुरुवार को आईजी जोन वाराणसी ने बदमाशों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। इसके साथ कहा गया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। दूसरी ओर एसपी ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी इंचार्ज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षी जयप्रकाश, पीआरवी बाइक सिपाही श्रवण कुमार को निलंबित किया गया है। दरअसल, मिर्जापुर में दो दिन पहले यानी मंगलवार को एक्सिस बैंक के सामने से कैश वैन से 35 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। पुलिस रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का रूट जानने की कोशिश में लगी है। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहे आरोपी
मिर्जापुर नगर के व्यस्त इलाके बेलतर में एक्सिस बैंक के बाहर बाइक सवार चार बदमाशों की गोलीबारी में दो कैशियर व एक राहगीर को गोली मारकर जख्मी हो गए थे। जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। इस घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने के लिए भदोही सीओ प्रभात राय व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने एक मोबाइल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। जांच के दौरान घटना के पहले की फुटेज को भी खंगाला।

फुटेज में दिखाई पड़ा कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही बाइक से पहुंचते हैं। बाइक खड़ी करने के बाद एक संदिग्ध बोतल से पानी पीता है। उसके बाद बाइक पर सवार हो जाता है। उस दौरान बाइक सवार पीछे बैठे संदिग्ध ने हेलमेट नहीं लगाया था। हेलमेट हाथ में ले रखा था। पुलिस ने फुटेज से संदिग्ध का फोटो निकाल लिया है। जबकि दूसरे बाइक चला रहे संदिग्ध ने हेलमेट पहन रखा है। बाइक काले रंग की पल्सर है। जो घटना में भी बदमाशों ने प्रयोग किया था। ऐसे में पुलिस इन्हीं बदमाशों के होने की कयास लगा रही है। पुलिस फुटेज से संदिग्ध की फोटो निकालकर सर्कुलेट कर दिया है। साथ ही संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

Next Story