बड़ा एलान: कांग्रेस की सरकार बनी तो बुजुर्गों को 6000 पेंशन, 500 में सिलिंडर, गरीबों को 300 यूनिट और भी बहुत कुछ....

बड़ा एलान: कांग्रेस की सरकार बनी तो बुजुर्गों को 6000 पेंशन, 500 में सिलिंडर, गरीबों को 300 यूनिट और भी बहुत कुछ....
X

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के जनसंवाद के जवाब में अब हर विधानसभा और जिला मुख्यालय पर जन मिलन कार्यक्रम का एलान किया है। इसकी शुरुआत 11 सितंबर को सीएम मनोहरलाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल से की होगी। उन्होंने कहा कि 76 साल का हो गया हूं, दिल में एक टीस है, जनता से इजाजत लेने आया हूं, एक बात पूछने आया हूं, एक टक्कर इस सरकार से लेना चाहता हूं

पूर्व सीएम ने भाजपा-जजपा भगाओ, कांग्रेस की सरकार लाओ नारा देते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र पर काम करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट में सात लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा।

हिसार के सेक्टर 1-4 के मैदान में प्रदेश के 9वें लोकसभा क्षेत्र के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह कैसी सरकार है जिसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं। अपनी बात उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कराती है। इस सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझा कर परेशान कर दिया है। 

पूर्व सीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में मैंने आपसे कहा था कि मैं भी आपका भला नहीं कर सकता तो कोई नहीं कर सकता। साढ़े 9 साल हो गए बताओ किसी ने किया क्या? हम हांसी महम रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहित कर दे गए थे। हिसार में घरेलू एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस दिलाकर छोड़कर गए थे। भाजपा- जजपा सरकार इन्हें भी पूरा नहीं करा सकी। 
गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हाथ से काम करने वाले कारीगरों को पांच प्रतिशत पर लोन, दो लाख पक्की सरकारी नौकरी और पहली केबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू कराएंगे।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जनता से पूछा कि 15 लाख रुपये खाते में, 2 करोड़ नौकरी हर साल, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन वापस, किसानों की आय दोगुनी, हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में यात्रा के वादे पूरे हो गए क्या? उन्होंने कहा साढ़े 9 साल बाद आज तराजू लेकर तौलने का समय है। जब राहुल गांधी लोकसभा में अदाणी का रिश्ता पूछा तो उन पर लांछन लगाने का प्रयास करते हैं।
सात लाख करोड़ का घोटाला किया
चौधरी उदयभान ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 9.85 लाख लोगों के फर्जी कार्ड बनाकर घोटाला किया। भारतमाला प्रोजेक्ट 7 लाख करोड़ का घोटाला किया। द्वारका एक्सप्रेस वे में प्रति किलोमीटर की सड़क पर 18 करोड़ खर्च होने थे, जिसके बदले 250 करोड़ खर्च कर करोड़ों के घोटाले किए गए।

Next Story