पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू ने थामा भाजपा का दामन
पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी का दामन थामा। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। वे दो बार लुधियाना से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वे श्री आनंदपुर साहिब से भी सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। उन्हें लुधियाना से पार्टी का टिकट मिल सकता है।
बिट्टू ने 2009 में श्री आनंदपुर साहिब से पहली बार सांसद का चुनाव जीता था। इसके बाद वे 2014 और 2019 में लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 2019 में बिट्टू ने सिमरजीत सिंह बैंस को मात दी थी। वे काफी मुखर नेता माने जाते हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं... मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से बहुत प्यार है और वे राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं... पंजाब पीछे क्यों रह जाए। इससे पहले पटियाला की कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। वे पटियाला सीट से पार्टी की टिकट की दावेदार हैं।
पंजाब में भाजपा अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश इकाई, पार्टी लीडरों, कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता की राय लेते हुए यह फैसला किया है। जाखड़ ने कहा जिस कदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए बीते वर्षों में इतने कार्य किए हैं, उन कार्यां के आधार पर हम जनता के बीच उतरेंगे।