नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव
X
By - Bhilwara Halchal |20 March 2024 5:10 PM GMT
भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनावों का असर इस बीच होने वाली कई बड़ी परीक्षाएं पर भी पड़ रहा है। इस लिस्ट में नीट यूजी और आईसीएआई सीए जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं, आज नीट पीजी को लेकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।
Next Story