पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों किसानों पर होगा असर, इस दिन आ रही 14वीं किस्त

पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों किसानों पर होगा असर, इस दिन आ रही 14वीं किस्त
X

नई दिल्ली। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में आपके लिए एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ अहम बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के ऊपर होगा। भारत सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने वाली है। ऐसे में योजना की 14वीं किस्त को जारी करने से पहले सरकार ने कुछ अहम बदलाव योजना में किए हैं। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी स्टेटस देखने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान मोबाइल एप भी लॉन्च किया है। बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका अब पूरी तरह बदल चुका है। बेनिफिशियरी स्टेटस को देखने के लिए आपको अब रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। 

वहीं फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान मोबाइल एप को भी लॉन्च किया है। इस एप की खास बात यह है कि ये फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक के साथ लैस है। इस एप की मदद से किसान आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसे में वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी। 

Next Story