प्लेन टिकट के नियम में बड़ा बदलाव, डाउनग्रेड हुआ तो मिलेगा 75% पैसा वापस

प्लेन टिकट के नियम में   बड़ा बदलाव, डाउनग्रेड हुआ तो मिलेगा 75% पैसा वापस
X

नई दिल्ली। विमानों के टिकट से जुड़े नियम में 15 फरवरी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारत में एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के लिए अगर आपने टिकट खरीदा है और वह डाउनग्रेड हो जाता है तो एयरलाइंस 75 फीसदी पैसा (टिकट की कीमत और टैक्स सहित) वापस करेगी।

भारत के विमानन नियामक डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने यह नियम लागू किया है। टिकट डाउनग्रेड होना वह स्थिति है जब यात्री प्लेन के हाई क्लास का टिकट खरीदता है और किसी कारणवश एयरलाइन द्वारा उसके टिकट को बदलकर लोअर क्लास का कर दिया जाता है। इस संबंध में यात्रियों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद डीजीसीए ने नया नियम बनाया है।

Next Story