नूंह में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, धार्मिक यात्रा से एक सप्ताह पहले बैठक में रची गई थी दंगे की साजिश
नूंह। हिंसा के एक दिन पहले मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के भड़काऊ वीडियो प्रसारित होने के पहले से ही 31 जुलाई को निकलने वाली धार्मिक यात्रा पर हमला करने की हिंसा में शामिल एक गुट के युवकों ने तैयारी कर ली थी। पहले इसके लिए 21 जुलाई को नूंह की नलहड़ पहाड़ी में शाम को बैठक हुई, फिर 23 जुलाई की दोपहर बैठक में हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच ली थी।
यह तक तय कर दिया था कि पत्थर कौन-कौन कहां पर इकट्ठा रखेगा और बोतलों में पेट्रोल कौन लेकर आएगा। इस गुट के लोग जुनैद और नासिर की हत्या की बदला लेने पर कई साइबर ठगों और भड़काऊ वीडियो डालने वाले कुछ यूट्यूबर्स के संपर्क में थे।
आरोपी खोल रहे साजिश की परतें
साजिश की परतें पुलिस रिमांड पर लिए गए आठ गांव के 19 आरोपितों से पुलिस रिमांड में हुइ्र पूछताछ के बाद खुल रही हैं। खेड़ला चौक के पास से हिंसक घटना शुरू की गई थी। इसकी एफआईआर नूंह थाने में दर्ज की गई है।