नव वर्ष पर बड़ी वारदात- महिला ने पति व जेठ को गोलियों से भूना, दोनों की मौत, जमीन को लेकर था विवाद
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर के पास स्थित इंगोरिया में सोमवार को सुबह पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पति और जेठ को देशी कट्टे से गोली मार दी। बताया जाता है कि महिला ने छह राउंड गोलियां दांगी। सरिता नाम की महिला खेत, जमीन को लेकर अपने पति और जेठ के साथ विवाद कर रही थी। इसके बाद उसने घर में रखा देसी कट्टा उठा लिया और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिला के पति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं जेठ गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल जेठ को उज्जैन रैफर किया गया, जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात के बाद महिला ने अपने आप को कट्टे सहित थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने हथियार जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। अन्यकारणों का भी पता लगाया जा रहा है। इंगोरिया पुलिस घायल जेठ को उज्जैन लेकर पहुंची है।
इंगोरिया थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह सविता पति राधेश्याम पिस्टल लेकर थाने पहुंची तो उसे देख थाने में हड़कंप मच गया। उसने बताया कि मैंने अपने पति राधेश्याम और जेठ धीरज को गोली मार दी। सविता की बात सुनकर कुछ देर के लिए पुलिस चौक गई ।