मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक ,पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर धंस गया

मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक ,पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर धंस गया
X

  दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल हेलीपैड पर जैसे ही पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो हेलीकॉप्टर का एक टायर हैलीपेड के डॉमर में करीब 4 इंच से अधिक धंस गया। पीएम की सुरक्षा मापदंडों में इसे गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।

एक दिन पहले हुआ था डामर
हेलीपैड का निर्माण सरकारी एजेंसी पीडब्लूडी द्वारा किया गया था। पीडब्लूडी के ईई अनिल कुमार अठ्या का कहना है कि पीएम के आने से एक दिन पहले ही हेलीपैड का डामर हुआ था, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी। जानकार बताते हैं कि हेलीपैड कम से कम 6 इंच मोटा होना चाहिए था, साथ ही इसकी गुणवत्ता को पहले ही टेस्ट करना जरूरी है।

Next Story