प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक
X

यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पीएम की वाराणसी यात्रा के दौरान रुद्राक्ष सेंटर के सामने एक युवक पीएम के काफिले के सामने कूद गया। बनारस में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर हुई घटना से सुरक्षा में लगी पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीएम मोदी के काफिले में यह सुरक्षा चूक उस समय हुई, जब वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे। युवक प्रधानमंत्री की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। एसपीजी उनसे पूछताछ कर रही है।

युवक के पास मिला जेपी नड्डा के कार्यक्रम का पास
पीएम मोदी के काफिला के सामने कूदने वाला युवक बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक, सेना में भर्ती की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलने की चाह में ऐसा किया। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक रूप से कुछ कह नहीं रहा। वाराणसी से एयरपोर्ट जाते समय हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने पीएम के काफिले के सामने कूदने वाले युवक को दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद SPG ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के पास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का पास मिला है।

Next Story