कोतवाली के पीछे 15 लाख की बड़ी चोरी, रेडिमेड गारमेंट शॉप में चद्दर तोड़कर घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

कोतवाली के पीछे 15 लाख की बड़ी चोरी, रेडिमेड गारमेंट शॉप में चद्दर तोड़कर घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
X

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर में पुलिस से बेखौफ चोरों ने कोतवाली थाने के पीछे एक रेडिमेड गारमेंट शॉप में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर 15 लाख रुपये कीमत के कपड़े चुरा लिये। चोरों ने इस वारदात को ऊपर लगे चद्दर को तोड़कर अंजाम दिया। पुलिस थाने के नजदीक इस वारदात को अंजाम देकर चोरों ने यह साबित कर दिया कि उनमें अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। उधर, चोरी की इस वारदात से व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।  
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, सिंधूनगर निवासी अनिलकुमार पेसवानी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पेसवानी का कहना है कि उसकी स्टाइल कलेक्शन के नाम से रेडीमेड शॉप महावीर पार्क के सामने स्थित है। वह सुबह करीब छह बजे शॉप पर पहुंचा तो  ऊपर  चद्दर हटा हुआ था। शॉप में सामान अस्त-व्यस्त थे। सामान चेक करने पर बच्चों व जेंटस के रेडिमेड पेंट-शर्ट, जींस, केफरी, लोवर आदि रेडिमेड कपड़ों के 1500 पीस चोरी होना पाया। पेसवानी ने रिपोर्ट में बताया कि चोरी गये कपड़ों की कीमत 15 लाख रुपये है। पेसवानी का कहना है कि चोरों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आये। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। ऐसे में पुलिस को गश्त व्यवस्था को चाक-चौबंद करना चाहिये। ताकि आमजन और व्यापारी चिंता मुक्त  रह सके।

Next Story