सबसे बड़ी चोरी: फिल्मी स्टाइल में चुरा ले गए 100 KG चांदी-एक करोड़ का सोना

सबसे बड़ी चोरी: फिल्मी स्टाइल में चुरा ले गए 100 KG चांदी-एक करोड़ का सोना
X

बारां   जिले के छिपाबड़ोद कस्बे में सुनार की दुकान में   चोर दुकान का शटर तोड़कर वारदात करने अंदर घुसे15 से 20 मिनट के दौरान दुकान से   100 किलो चांदी और करीब 1 किलो सोना चुरा लिया है । चोरी गए माल की कुल कीमत करीब ₹1 करोड़ से ज्यादा है। चोरी की वारदात रोकने के लिए मालिक ने चोरों पर फायर भी किया लेकिन वह बच कर भाग गए।

 

पुलिस ने बताया कि वारदात होली कूट के नजदीक ज्वेलरी की दुकान करने वाले ज्वैलर गौतम गोयल के यहां हुई है । पुलिस ने बताया कि आज तड़के करीब 3:00 से 4:00 के बीच में यह वारदात हुई। दुकान मालिक गौतम गोयल अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर बनी हुई मंजिल में सो रहे थे । शटर तोड़ने के बाद जैसे उन तक सूचना पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने ऊपर से ही चोरों पर फायर भी किए लेकिन चोर बच निकले। इस वारदात के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई है । एसपी और एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अफसर मौके पर मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया । साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ ।

 

अब आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सारे चोर नकाब पहने हुए हैं। इस कारण किसी को भी पहचान पाना फिलहाल पुलिस के लिए मुमकिन नहीं है। चोरी की वारदात के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story