बिहार ,: सरयू नदी में नाव पलटने से 18 लोग डूबे, 2 के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन

बिहार ,: सरयू नदी में नाव पलटने से 18 लोग डूबे, 2 के शव बरामद;  सर्च ऑपरेशन
X

मांझी (सारण)। सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार घाट के समीप बुधवार की देर शाम नाव के पलटने से उसपर सवार 18 लोग डूब गए। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। 2 लोगों का शव नदी से बरामद किया गया। वहीं, 9 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। सात लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

मांझी घाट पर मेडिकल टीम द्वारा जो सूची बनाई गई है। उसके अनुसार मटियार गांव के साधु बीन, कमल राय, झींगन महतो, बजरंगी महतो, त्रिलोकी बीन, दीपक कुमार, पीयूष कुमार एवं प्रियंका कुमारी वापस लौट आए हैं। इन लोगों में नाव चालक त्रिलोकी बीन भी शामिल हैं।

Next Story