राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी
भीलवाड़ा हलचल बांके बिहारी की देख छटा* भीलवाड़ा का प्र कोहिनूर सेवा समिति द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन पुरानी धानमंडी स्थित बद्री विशाल मंदिर पर किया।
समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया की संध्या का शुभारंभ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मीना सोनी की गणेश वंदना से हुआ वही अध्यक्षता सहकार भारती के छीतर मल लड्ढा ने की विशेष अतिथि विनोद कुमार बंसल (आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक) थे बेहतरीन संचालन कवि रोनी राज ने किया भजन गायिका रितु मेहता ने राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी संध्या काबरा ने बांके बिहारी की देख छटा मेरा मन हो होगयोलटा पटा ..गाकर भक्तजनों को झूमने पर विवश कर दिया मंजू कसारा राधा सोमानी मीना ठठेरा ने थाने झूला झूला रे नंदलाला बिना शर्मा मीना जागेटिया मीना कसारा कमला चौहान सुनीता सोनी दुर्गा सोनी चंदा कसारा मंजू कसारा नेएक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर संध्या को परवान चढ़ाया तथा राजेंद्र सिंह देश प्रेमी के भजनों ने खूब धूम मचाई इस अवसर पर इंदिरा गांधी ब्रिगेड की प्रदेश सचिव मंजू राठौर जिला अध्यक्ष ममता शर्मा व भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेंट अध्यक्ष पंकज रूनवाल का शाल ओढ़ाकर ऊपर ना पहना कर तिलक लगाकर सम्मान किया गया शहर इकाई अध्यक्ष रामचंद्र मूंदड़ा पुराना शहर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल दुर्गा लाल सोनी नरेश व्यास ओम प्रकाश व्यास सुरेश कुमार नागोरी शिव कुमार बिरलाभगवान लाल चौहान सत्यनारायण सोनी चंद्रप्रकाश सिसोदिया एक्स आर्मी जीएल चंदेल आदि मौजूद थे