जागरण के बाद मंदिर से लौट रहे युवक को बाइक ने लगाई टक्कर, मौके पर मौत

जागरण के बाद मंदिर से लौट रहे युवक को बाइक ने लगाई टक्कर, मौके पर मौत
X

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के आसींद थाना सर्किल में माताजी मंदिर से जागरण के बाद लौट रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत मौके पर हो गई।  पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
आसींद पुलिस ने हलचल को बताया कि सुराज हाल रघुवंशी कॉलोनी रामनगर निवासी नारायण पुत्र सुवालाल खटीक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रात एक-दो बजे उसका छोटे भाई गंगाराम पुत्र सुवालाल खटीक अपने साथी  गहरी लाल खटीक के साथ सेमला का बाडिय़ा माताजी के जागरण से वापस पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इस बीच,  सेमला का बाडिय़ा से सुराज रास्ते पर माताजी के मंदिर के पास पहुंचे कि पिछे से आई एक बाइक के चालक आसींद हाल सुराज निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र उदयलाल रावत तेजगति से बाइक चलाते हुये गलत दिशा में जाकर गंगाराम को टक्कर मार दी। इससे गंगाराम को सिर में चोट लगी। उसकी मौत मौके पर ही हो गई। शव को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story