प्रतापगढ़ में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती, समेत चार की मौत

प्रतापगढ़ में कार की टक्कर से बाइक सवार  दंपती,  समेत चार की मौत
X

वाराणसी राजमार्ग पर पृथ्वीगंज के करीब शनिवार को बेकाबू कार की टक्कर से ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपती उसके बेटे व बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची ने लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। बाइक चलाते समय मृतक हेलमेट नहीं पहना था।
 

उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे महाबल का पुरवा दर्रा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह (40) सूरत में रहकर सब्जी बेचता था। 5 मई को भाई प्रमोद की शादी में शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ सूरत से घर आया था। शनिवार की सुबह पत्नी सीमा (38), बेटी सपना (8) और बेटे शिवम (5) के साथ बाइक से ससुराल जामताली की ओर जा रहा था।
 

लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज बाजार के करीब रानीगंज की ओर से आ रही बेकाबू कार ने सामने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती समेत बेटे व बेटी हवा में उछले और करीब 50 मीटर तक घसीटते चले। इस दौरान शिवम का एक पैर कटकर दूर जा गिरा। घटनास्थल पर ही मनोज व शिवम की मौत हो गई।

Four including couple, son and daughter died due to car collision, kept dragging for 50 meters

 सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने सीमा व सपना की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। मृतक मनोज व शिवम के शव को मार्चरी भेजा। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही सीमा व सपना ने भी दम तोड़ दिया। यह देख परिजन शव लेकर लौट आए। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

उघर घटनास्थल पर ही कार सवार राजेश यादव निवासी राजापुर थाना सुजानगंज जौनपुर भी घायल हो गया। वह कार से ही गुजरात के लिए निकला था। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Next Story