ईको की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके में ईको की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार को मौके से भगा ले गया।
बदनौर पुलिस ने बताया कि प्रतापपुरा हथाई निवासी करतारसिंह रावत ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई प्रतापपुरा हथाई निवासी सुरेशसिंह 30 पुत्र औंकार सिंह रावत बाइक लेकर भीम की ओर जा रहा था। वहीं परिवादी करतार सिंह व उसके मामा ज्वाल सिंह अपनी बाइक से सुरेश सिंह के पीछे आ रहे थे, तभी रास्ते में भोजपुरा के आस-पास अचानक सामने से आई एक ईको कार ने गलत दिशा में जाकर सुरेश सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इससे सुरेश सिंह बाइक सहित नीचे गिर गया। उसे सिर में चोट आई। परिवादी व उसके मामा ने उक्त ईको के नंबर देखते हुये सुरेश सिंह को संभाला। इसके बाद वहां से गुजर रही कार के चालक के सहयोग से सुरेश सिंह को भीम अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने करतार सिंह की रिपोर्ट पर ईको चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।