अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
X

चित्‍तौड़गढ़।  निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में बुधवार रात 3 बजे अपने गांव बिनोता से बाइक पर ससुराल शंभूपुरा जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा वंडर चौराहे के पास हुआ। जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

निंबाहेड़ा के पास बिनोता गांव के रहने वाला पारस राम (45) ​पुत्र बालू दास वैष्णव किसी कार्य से रात 3 बजे अपने ससुराल जा रहा था। निंबाड़ा के पास वंडर चौराहे के अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने से युवक गिर गया। हादसे के बाद राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

पारसराम घर में अकेला कमाने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी बेटा और बेटी छोड़ गया। परसराम ड्राइविंग कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। परसराम के भाई और पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिस कारण घर की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story