अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग; बढ़ाई सुरक्षा,मिल चुकी है बिश्नोई गैंग से धमकी

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने की  फायरिंग;  बढ़ाई सुरक्षा,मिल चुकी है बिश्नोई गैंग से धमकी
X

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी होने की खबर सामने आई है। आज सुबह करीब 5 बजे सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने 3 राउंड फायरिंग कर दी।

जानकारी के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आज हवा में फायरिंग की गई है। दो बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर हवा में कई राउंड फायर किया और भाग गए। दोनों शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके कारण फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

मिल चुकी है बिश्नोई गैंग से धमकी

बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग से कई बार सलमान खान  को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की बात भी की थी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर भी हमला किया था और फिर कहा था कि सलमान खान और उससे करीबी संबंध रखने की वजह से हमला किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. और एक्टर अक्सर ही टाइट सिक्योरिटी के बीच रहते हैं. 

Next Story