पड़ोसी के कार्यक्रम में शरीक होकर धर्मशाला से लौट रही प्रौढ़ महिला से बाइकर्स झपट ले गये चेन

X
By - Bhilwara Halchal |22 Jun 2023 2:54 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। पड़ोसी के कार्यक्रम में शरीक होकर सिंधी धर्मशाला से घर लौट रही प्रौढ़ महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन झपट ले गये। वारदात शाहपुरा में हुई। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार, विकास नगर खान्या के बालाजी के पास रहने वाली संजू 52 पत्नी पुष्पेंद्र झंवर अपने पड़ोसी के सिंधी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने गई थी। संजू वहां से पैदल ही अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सामने से आये दो बदमाशों ने संजू के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गये। एक बदमाश सिर पर टोपी पहने था। पुलिस ने झंवर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
