भांजी की रॉयल वेडिंग रस्म में बस ड्राइव कर पहुंचे अरबपति राजा, बहन की आखों से छलके आसूं

भांजी की रॉयल वेडिंग रस्म में बस ड्राइव कर पहुंचे अरबपति राजा, बहन की आखों से छलके आसूं

शाही शादियों के लिए और राजस्थान के कश्मीर के रूप में जाने जाने वाला उदयपुर हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां पर होने वाली वेडिंग और उनके वीडियो काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में है वहां के राजघराने के परिवार के एक सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जो एक बस ड्राइव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

राज परिवार से जुड़े लोगो और सदस्यों को इस तरह से सादा जीवन जीते देख लोगों को आश्चर्य तो भले ही हुआ हो लेकिन इसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी की जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है।

 

 बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की भांजी की शादी बिसाऊ ठिकानेदार आञ्जनेय से हुई है। शादी का पूरा खर्च करीब 8 करोड़ रुपए का था। इस समारोह में देशभर और राजस्थान के पूर्व राजपरिवारों के सदस्य मौजूद थे। जब लक्ष्यराज को बस ड्राइव कर वहां पहुंचते देख दंग रह गए

 

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जब मायरा लेकर जाते वक्त बस चला रहे थे तो बस में राजस्थान ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के एक मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा भी मौजूद थी। शैलेश लोढ़ा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के दोस्त हैं। 

Read MoreRead Less
Next Story